Saturday, February 6, 2021

The Wisdom Words

The Wisdom Words

"सीख 'वा' को दीजिए जा को सीख सुहाय, 
सीख न दीजै बान्दरा, जो घर चिड़िया का ढाए  !!" 

भलाई और हित की बातें उन्हीं मित्रों से करें जो भले-बुरे में अंतर स्पष्ट रूप से कर सकें अन्यथा मूर्ख को कुछ समझाने पर उल्टा वह 'अक्स' विद्वान का ही अहित करेगा। 
-अरुण अभ्युदय शर्मा
#arunaksarun
#सनातन धर्म और संस्कृति
#भारत

The Dice of Shiv

The Dice of Shiv

"Jako Prabhu darun dukh dehi, 
Taki mati pahle har lehi,"
"Jako vidhi Puran sukh dehi,
Taki mati nirmal kar dehi."
 -Ram Charit Manas by Sage Tulsidas

Brahm plays amusingly with us,
Whenever unfortunate incidents approach one, even the wiser thinks adverse about positive changes and deprives of luck and good fate, and 'aks' when good is going to happen in one's life, the intention and acts become pious and goal oriented so to understand the truth in life one may not remain depend on knowledge but whole heartedly also on the grace of "Shiv".
-Arun Rise Sharma
#arunaksarun
#Ramcharitmanas
#St.Tulsidas
#Shiv
#Brahm

चैतन्य

चैतन्य
कभी मेरे निज धर्म, संस्कृति और सभ्यता पर गौरवान्वित महसूस न किया, 
कभी मेरे मंदिरों, तीर्थ और पूजा का अर्थ समझ न पाये,
ना ही तिलक, यज्ञोपवीत और संस्कार को जान पाये।
अब आ गये मुझे मेरा धर्म सिखाने,
मुझे यह बताने कि मैं अब तक पागल बन असभ्य रहा हूं, 
मुझे मेरी औकात बताने वालों,
अब अपने गिरेबान में झांक कर देख लो,
थोड़ा अपना थूका चाट लो,
नर नहीं तुम पशु थे,
थोड़े नहीं पूरे मरे हुए थे,
अब अपने पर रहम खाओ,
अपने गिरे हुए लक्ष्यों की ख़ुद ही अर्थी उठाओ,
ढूंढ लो अपना ठिकाना किसी गटर में,
और नहीं तो कचरे के ढेर में,
हम न‌ कभी तुम को मुंह लगायेंगे,
दूर से ही तुम्हें भगायेंगे,
मां भारती की रक्षा हेतु "अक्स" अपने बलिदान दे जायेंगे।। 
-अरुण अभ्युदय शर्मा
#arunaksarun
#मां_भारती
#देश_धर्म
#सनातन_धर्म_चेतना