Showing posts with label soul mate. Show all posts
Showing posts with label soul mate. Show all posts

Thursday, February 11, 2016

Maa - The memories

भाई को जेवर, सामान मिला हिस्से में, 
बहन के हिस्से में पति का प्यार और ससुराल आई
मैं सब से छोटा था इसलिए मेरे हिस्से में माँ आई॥
साथ रहेंगे उम्र भर, यही सोचकर मन में तसल्ली आई
खुद कभी स्कूल न देखा, पर हमें पढाया और सींचा
दे गई हमे ऐसी शिक्षा की सीख
जिस से टूट  गई हमारे दुःखों की नींव
पुलिस की नौकरी थी भारी,  मेहनत भी थी  इसमें  खूब सारी
पर माँ  से मिले हौंसले से
पार हुई नौका सारी,
बच्चों को सँभाला, पत्नी के सर पर हाथ रखा
अकेले ही बन गई हम सब की पक्की सखा
और फिर माँ  की दुआओं ने वो काम कर दिखाया
मेरे जैसे खोटे सिक्के को भी "अक्स" खूब चलना सिखाया
अगर माँ न आई होती मेरे हिस्से में
तो प्यार को समझ न पाता किसी कहानी  किस्से  में
आज जो भी हूँ सब उसकी मेहनत  का नतीजा है
वरना  उसके अलावा मेरे जैसे का कोई होता है
माँ की याद में,...
1939- 12/2/1994
"Arun Sharma "
11/2/2016

Thursday, September 1, 2011

Marriage

March 22, 2011 at 10:52 am-
Marriage has lot of fun. U know someone with whom you can grow. U can enjoy playing, sexing, eating and roaming. But with the time passes you become dependent over your best buddy even looking for socks become tedious job. I am married for more than 21 yrs and enjoy company of my buddy. We have invested one of our best period together. We have relished the time. Now we both have entered in our 40′s and believe that life would be as good as it is before. The god has helped us to find true happiness in each other. I am grateful to her for accepting me.