Wednesday, March 31, 2021

April Fool or April Cool

नमस्ते मित्रों,

आज पहली अप्रैल हैं और एक-दूसरे को आज मज़ा लेने के लिए फूल(fool) बनाते हैं, ग़ुलाब, सूरजमुखी वाला नहीं बल्कि अंग्रेजी भाषा वाला फूउउउल और अपनी खीझ, जलन, चिढ़ या खुशी निकालते हैं और देखों कैसे मूर्ख बनाया, भाईसाहब ये ब्रिटिश के गये-बीते तरीके थे अपने आप को सुपीरियर रेस साबित करने के लिए क्योंकि हम सब नौकर आदमी थे इसलिए सब समझते हुए भी मूर्ख बनने का नाटक करते थे पर अब ऐसा नहीं है, ना बनाने वाले मालिक है और ना बनने वाले मूर्ख तो चलिए अंग्रेजियतसे बाहर आते हैं और यह ड्रामा छोड़ कर कुछ कूल करते हैं जी हां अंग्रेजी भाषा वाला कूल(Cool), वैसे भी अप्रेल गर्म रहता है तो क्यूं ना एक पौधा लगाते है। यह न केवल वातावरण को शुद्ध करके तापमान को नियंत्रित करेगा और साथ में आक्सीजन भी देगा। तो क्या ख्याल है आपका? और अगर यह मुश्किल लगता है तो एक छोटा सा प्रयास कर लो, कोई भी मौसमी फल खरीदकर उसे खा लो और उसके बीज कहीं कच्ची भूमि में दबा दो, थोड़ा सा पानी मुंह में भरकर उसके ऊपर कुल्ला कर लें। भगवान का आशीर्वाद प्राप्त हुआ तो शायद अगले साल अप्रैल में वही बीज, वृक्ष बनकर आपको धप्पा कर आपको अप्रेल कूल बाय या गर्ल (April Cool Boy/ Girl) बना दे। 

अप्रैल कूल आरंभ करने की इच्छाशक्ति तो कीजिए, सच में असली मज़ा आ जायेगा। -
-अरुण अभ्युदय शर्मा
#arunaksarun
#April_Fool_or_Cool

Tuesday, March 9, 2021

अक्षुण्ण समर्पण - ऊं नमः शिवाय

"अक्षुण्ण समर्पण" 
यूं तो जिंदा वह भी है जो चलते नहीं बाजारों में,
खोटे सिक्के से घूम-लौट आते हैं घर-बार नसीबों में,

हर पल फटी जेब सी जिंदगी मेरी,
जब तक मिला न था तू अंजान राहों में,

अब बांट पाऊं सब में कुछ 'अक्स' लम्हें यादों के, 
मेरी हस्ती का बस इतना दाम कर देना,

"भोले" लक्ष्य अब यही पूरा कर देना,
फिर चाहे जीवन की कहीं भी शाम कर देना।

बस इतना ही कहा है और मान लेना,
फिर चाहे जैसी तेरी इच्छा, कहीं भी मेरे प्राण हर लेना।।
- ऊं नमः शिवाय -

-अरुण अभ्युदय शर्मा
09/03/2021
#arunaksarun
#Mahashivratri
#ऊं नमः शिवाय