Friday, May 7, 2021

Vaccine First- Go Get your anti Corona Vaccination

आज के दिन में सबसे अच्छा काम अगर आप कुछ कर सकते तो वह यह है कि लोगो को वैक्सीन लगवाने के लिए अभिप्ररित करें, वैक्सीन के बारे भ्रामक प्रचार करके ये चंद मूर्ख मानवता के और भविष्य की पीढ़ियों के सबसे बड़े दुश्मन बन रहे हैं। दुर्भाग्यवश अगर सोशल मीडिया ने जानकारी और सूचना के नए द्वार खोले है तो साथ साथ लोगों को एक ही विषय पर अपोजिट सूचनाएं देकर misguide भी किया हैं, इसी कारण से यह बताना कई बार मुश्किल हो जाता हैं की  कौन सच बोल रहा हैं, अभी तक के इतिहास में हमेशा सब बीमारी का इलाज डॉक्टर्स ने रिसर्च करके निकाला है, पर अब सोशलमीडिया एक्सपर्ट्स ने सब रिसर्च को अपनी टॉयलेट सीट पर बैठकर सुबह सवेरे फेल कर दिया है।

कल तक जो वैक्सीन को पानी पी पीकर कोस रहे थे वो ऐसे ही है जो ये कहते घूम रहे है चूंकि उन्हें वैक्सीन नहीं लगी है तो वह अमरता का पट्टा लगाए चिरंजीवी हो गए हैं और जिन्हें लग गया है उन्हें ऐसा महसूस करा रहे हैं कि दिन ढलने तक मर जायेंगे।

अगर आज की तारीख में कोई ये समझाए कि मैंने इंजेक्शन लगवा लिया है तो उनका जवाब होता है अगर अभी तक जिंदा हो तो १० साल में पक्का इसका ill-effect होगा और तुम सब मर जाओगे, 

कल तक जो करोना को conspiracy डिक्लेयर किए बैठे थे वो आज एक cylinder ऑक्सीजन और Rems diver की मेडिसिन ज्यादा पैसे देकर पाना चाहते हैं। अब वो conspiracy की नही बीमारी की भयावह होने को बात है रहे है। 

इंटरेस्टेड ग्रुप्स, लॉबिंग, स्वार्थी मीडिया और भ्रामक प्रचार ने सेल्फ इंटरेस्टेड होकर समाज का नुकसान किया है और टीआरपी, फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए हमारी इल-इक्विपेड जानकारी को अंधेरे की तरफ धकेला है

मैं तीसरी कक्षा में था और मैंने Dr एडवर्ड जेनर के बारे में कहानी पढ़ी थी कि उसने चेचक का इलाज गौ चेचक जिसे हम छोटी माता कहते हैं से निकाला था, उन्होंने गौ चेचक का पानी निकालकर इस से वैक्सीन त्यार करी थी और इसके फलस्वरूप बड़ी चेचक की बीमारी पर काबू पाया था, कोई भी वायरस का इलाज उसी वायरस के खिलाफ control वायरस से निकलता है, कैसी हैरानी की बात है कि हम सब तीसरी क्लास में पढ़े चैप्टर को भूल गए और इंजेक्शन से इसलिए दूर भागने लगे की कहीं ये वायरस हमे मार ना दे। 

समय आ गया है की हम इधर उधर की जानकारी पर विश्वास न करके प्रॉपर ट्रीटमेंट कराए और जल्द से जल्द वैक्सीन लें अन्यथा आने वाली पीढ़ी हमेशा हमे इसी बात के लिए जिम्मेदार ठहराएजी को समय रहते हमारा रिस्पॉन्स इस महामारी को बढ़ाने  में सहायक रहा है

डर के काबू करने से जीत का रास्ता खुलता है

वही भारत की शंखनाद बनेगी।

जयहिंद जय भारत।।

-अरुण अभ्युदय शर्मा

#arunaksarun



No comments: