Wednesday, September 22, 2021

The Yogi and the Stillness of Soul योगी और आत्म स्थायित्व


The Yogi and the Stillness of Soul  
योगी और आत्म स्थायित्व 

I do not know when I will birth again, 
I do not know when I will die again, 

Only the one who has achieved the stillness of soul,
Knows that there is no going nor coming, 

The body is a little record of time  which counts through age and appearance but soul remains still in the process far from aging and diminishing.. 

The circle is  infinite and nothing moves in it, only time moves  and that could make a yogi understands the stillness of soul. 

Hence do not get exhausted in the circle of time but remain alive with the vibrant stillness of soul.
 
That is the key to immortality... so being body do not die while you live and do not live while you are dead,  Life is beyond birth and death and persists in infinity of soul.. 

Therefore I do not know "aks" when I will be born again and simultaneously
I do not know when I will be dying again..

-Arun Rise Sharma
#arunaksarun

क्या हासिल होगा यारों
 यह जानकर कि
 कब मैं फिर आऊंगा और 
जीवन संध्या पर पलक झपकते ही 
फिर चला जाऊंगा,

सच तो मैंने यह जाना कि
 ना जाना होता है और 
ना आना बस आत्मा का 
स्थायित्व ही सत्य है,

मेरा यह शरीर बस समय का
 वह हिसाब है जो उम्र और 
आकार से जुड़ा है पर 
आत्मा इस सबसे दूर 
सरलता ओर सत्यता से समाधिस्थ है, 


जीवन चक्र असीमता से पूर्ण चलायमान
 होते हुए भी चुपचाप खड़ा
 समय को भागते हुए देख रहा है और
 मैं आत्मा के स्थायित्व से 
जुड़े हुए ध्यानस्थ हूं।

समय-चक्र से परे थकान रहित 
इस वृहदेश्वर आत्म साक्षात्कार में ही 
ध्यान योग से साक्षात्कार ही 
मेरी नियति है।

 अब शरीर में ना मृत्यु हैं और 
ना अनंत आनंद स्वरूप जीवन है, 
जन्म और मृत्यु से परे जो "अक्स"
आत्म ज्ञान प्राप्त हुआ है वही 
अमर्त्य अमृत कलश लेकर 
यात्रा जारी रखना ही ईश सार तत्व है।

अतः मत पूछो यारों मुझसे 
कि कब मैं फिर आऊंगा और 
जीवन संध्या पर पलक झपकते ही 
फिर चला जाऊंगा।...

-अरुण अभ्युदय शर्मा
#arunaksarun

No comments: