Tuesday, September 7, 2021

Why India is called Bharat? भारत का नाम भारत कैसे उदित हुआ?

प्रश्न: हमारे देश का नाम भारत कैसे उदित हुआ? 
Q: Why India is called Bharat?
"भा" शब्द की आधारभूत संरचना भू या भूमि से अपभ्रंश रुप में हुई है। पंच महाभूत तत्वों में भूमि तत्व का विशेष महत्व है यह शारीरिक भौतिकी में १२% स्थान रखती है।

भारत शब्द दो अलग-अलग शब्दों से मिलकर बना है। 

भार+रत 

"भार" शब्द का अर्थ है उत्तरदायित्व , यह एक कर्तव्य पालन है जो स्वयं अंतर-हृदय में उत्पन्न कर्म है जिससे कर्ता अपने अंदर आनन्द अनुभव करता है। यह स्वयंभू उत्पत्ति हैं। 

"रत"  शब्द का अर्थ है प्रेम में समर्पित होना यह समर्पण और अवाध श्रद्धा होने का भाव है।

हमारी मातृ भूमि के प्रति यही उत्तरदायित्व और उसके प्रति पवित्र, समर्पित और अखंडित प्रेम ही भारत राष्ट्र  और उसके नाम को सार्थक करते हुए परिभाषित करता है। 

मातृ भूमि के प्रति अनुराग भाव रखने वाले व्यक्ति को ही भारत या भारती नाम से पुकारा जाता है और इस स्थान पर रहने वाले को भारतीय या भरत वंशज कहे जाते है।।
वंदे मातरम्
जय हिन्द जय भारत
-अरुण अभ्युदय शर्मा
#arunaksarun

"Bha" word is originally derivated from "Bhu" or "Bhumi" that means Land or soil. Our physical body is made of 5 elements including of soil which 12% of total matter. 

Bharat word has 2 words in it. 
Bhar + Rat- pronounced as rt in smart word with t has softer tone. 

The word meaning of Bhar is Responsibility. It is following a path knitted around duties (Karma)  with free will. This karma doesn't require external pressure or compulsion. It is performed blissfully with self awareness and Conciousness.

Rat pronounced as RT is surrender and devotion in love. 

Whosoever has this surrender and devotion in love for duties towards Motherland is named,  called or titled as Bharat or Bharti. Those who live in this sacred and pious land are called Bhartiya or Bharat vanshaj- the children of Bharat.
Salutations to Motherland.
Jai Hind Jai Bharat.
-Arun Rise Sharma
#arunaksarun

No comments: