"Speaking
with God" - a Little Prayer
Aum Shiva -
the greatest, the compassionate, and the almighty is the ultimate truth in any
one or everyone!
शिव महानतम, दयावान, और सर्वशक्तिमान ही कण कण में परम सत्य है!
O
Shiva - my father, the glory you have is ever lived and infinite and I have no words to
praise the highest form of worshipping and I bow with all surrender and faith
before you!
हे शिव - मेरे पिता , आपकी महिमा असीमित और अनंत है और मेरे पास वह शब्द नहीं है जिनसे मैं आपकी आराधना करके प्रसन्न करू। मैं आपके समक्ष आत्मसमर्पण और आस्था के साथ सिर झुकाता हूं!
O
Shiva - my divine friend, save me from lust, greed and evils and bless me with
love, kindness, mercy and compassion!
हे शिव-मेरे दिव्य मित्र, मुझे वासना, लोभ और बुराइयों से बचाओ और मुझे प्रेम, भक्ति, शक्ति दयालुता और करुणा प्रदान करो!
O
Shiva - my world, only you are worthy of love, surrender and faith. You are savoir of us-ignorant,
helpless and seekers. We all see and worship you and seek you for safely
crossing this cycle of life and death to get merge in you forever. We do not deserve
but it is your compassion that you accept us in every form and allow to us to
merge in you!
हे शिव - मेरे संसार , केवल आप ही प्रेम, समर्पण और आस्था के लिये उपयुक्त हो। आप ही हम अज्ञानी, असहाय और साधक के रक्षक हैं। हम सभीआप को देखते हैं और पूजते हैं और आपसे जीवन और मृत्यु चक्र से मुक्ति की कामना करते हुए आपमें समाहित होने की प्रार्थना करते हैं। हम इस योग्य नहीं हैं परंतु यह आपकी करुणा है कि आप हमें हर रूप में स्वीकार करते हैंऔर हमें आप में समाहित होने की अनुमति देते हैं!
There
is only one - Shiva who helps us, heals us, knows us, understand us. He who
needs nothing but gifts us in ample. We all belong to him and he protects us
without questioning or doubt. Shiv - my bliss in truth is omnipotent, omnipresent; omniscient eternal
life in immortal soul. Nothing can be
equal to him!
केवल एक ही सत्य है- शिव जो हमारी सहायता करते है, विरोहन करते है, हमें जानते है, हमें समझते है। वह जो हमसे कुछ भी नहीं चाहता बल्कि हमें उपहारों से भर देते है।हम सभी उसके संरक्षण में हैं और वह बिना किसी प्रश्न या संदेह के हमारी रक्षा करते है। शिव - मेरे सत्य सुख सर्वशक्तिमान है, सर्वभूत है; सर्वज्ञ, सनातन प्राण के रूप में विधमान हैं औऱ कुछ भी उनके समकक्ष नहीं हैं!
Salutations
to one and only vibrant source of energy- My Shiva - my life!
जीवंत ऊर्जा के एक मात्र स्त्रोत , शिव - मेरे जीवन प्रतीक को बारम्बार प्रणाम!
All
love and respects to one who is almighty-Shiva - my lord!
समस्त प्रेम और आदर उस सर्वशक्तिमान-शिव - मेरे स्वामी के लिए है!
All
my prayers and deeds are in his name, O Shiva - my courage, please look upon over us and
bless me and my family with knowledge and strength and liberate us from cycle
of life. The real truth and consciousness in me is you, you and only you !
‘AKS’ is surrendering and keeping faith in only you and prays for mercy,
compassion and forgiveness!
मेरी सभी प्रार्थनाएं और कर्म उन्हें समर्पित हैं, हे शिव, कृपया हमारे ऊपर अपनी दृष्टि प्रदान करें और मुझे और मेरे परिवार को ज्ञान और शक्ति का आशीर्वाद दें और हमें जीवन चक्र से मुक्त करें, मेरे अंदर परम् सत्य और चेतना आप हैं, आप औरकेवल आप ही हैं! 'अक्स' आपके सम्मुख समपर्ण औऱ आस्था सहित दया, करुणा और क्षमा के लिए प्रार्थना करता है!
O
Shiva - my reflection, we all are grateful to seek you like Bhagwan Raam seeks you in his life.
Accept us as you have accepted him (RAAM) and bless us. O lord of lords, you
are the most compassionate, vibrant, graceful and energy in us!
हे शिव, हम सभी आपके कृतज्ञ होकर ऐसे पुकारते हैं जैसे भगवान राम ने आपको पुकारा था।हमें भी उनकी तरह स्वीकार करें और हमेंआशीर्वाद दें। हे महादेव, आप ही दयावान, जीवंत और ऊर्जा स्त्रोत हैं।
The peace in me is "Aum
Namo Shivay"!!
मेरे हृदय की शांति आप हो! - नमो शिवाय -
- Arun Rise Sharma