Wednesday, August 5, 2020

लाकडाऊन और डेनिम जींस का दुस्साहस और दंड

लाकडाऊन और डेनिम जींस का दुस्साहस और दंड


आज सुबह जब नहाकर मैं अलमारी के बाहर रखे लोअर और टीशर्ट उठा रहा था कि अलमारी के अंदर से आती खुसर फुसर ने मुझे संशय में डाल दिया। थोड़ा कान लगाने पर पता चला कि अंदर रखी डेनिम जींस दूसरे सभी कपड़ों को भड़का रही थी कि कपड़ों को पहनने वाले का कांड हो गया और इसी कारण से अब कोई पहनने नहीं आएगा जिस पर दूसरी किसी पैंट ने कहा कि लाकडाऊन के कारण वह यानि मैं नहीं पहन रहा हूं तब जींस ने कहा कि लाकडाऊन तो 14.04.2020 तक था अब तो 27.04.20 हो गयी हैं और समझो कि अब अपने आप को wear-tear कर लो और मौज करो। 2/3 और हां वाले हुंकारा सुनकर लगा कि ये तो विद्रोह की तैयारी चल रही है, इधर जब लाकडाऊन खत्म होगा उधर कपड़े फटे हुए होंगे अगर इस जींस ने सबक नहीं सीखा तो लिहाजा लोअर को रखा साईड में और एक दम अलमारी खोल दी, अलमारी खोलते ही जैसे चोरी पकड़ ली, जींस तो जैसे रंगे हाथों पकड़ी गई, मैंने भी उस र्निलज्ज को आड़े हाथों लिया और र्शमिंदा करते हुए उसी बाहर खींच लिया और पहन लिया, उसके बाद से तो जैसे सबके मुंह पर ताला लग गया है। सभी भाईयों से निवेदन है कि इस किस्म की बगावत को समय रहते काबू में करने अन्यथा इधर लाकडाऊन खत्म हो और उधर कपड़े रखे हुए फट जाएं । 
-अरुण अभ्युदय शर्मा
#जनहित में जारी
#arunaksarun

No comments: