Saturday, April 17, 2021

Whether Lockdown/ Janta Curfew a solution to Covid-19 Pandemic in 2021? ( in English and हिंदी )

Whether Lockdown/ Janta curfew a solution to Covid-19 pandemic?
क्या लाकडाउन/जनता कर्फ्यू आज २०२१ में महामारी को नियंत्रित करने में सहायक होगा?
Around 3000 yrs back while living as hunters, our forefathers use to go to Jungle to gather food and other basic things like honey, wood, herbs etc despite knowing that jungle was a dangerous terrain where wild animals could kill us, injured us but going jungle was never been remain an option. One needs food to survive and that was basic question before them. They used to extra cautious and alert, keeping all precautions, ready to defend themselves against such life threatening situations. Now we have a virus waiting outside and finding us careless so it could eliminate us so what is right choice, whether to sit inside, keeping closed our economy and wait for virus to stop or use our experience and to fight against it by keeping ourselves alert and cautious, having necessary food and herbs to keep strong our body to fight and win.

Lockdown or Janta curfew is no more a solution to handle pandemic in present day. It was last year in 2020 when it was enforced bacause we were not ready for the battle. The purpose of Lockdown was to prepare us, discipline us and to get adept to new life style. Using mask, keeping social distance, avoiding large gathering, eating right, home Stay, spending time with family and dearones, regularly doing yoga, exercises, meditation are the right approach to keep safe and healthy. Those who have learnt it and are following, abstain themselves from careless life style have adopted right approach living safely and those who had not understood, went on living in same old  obsolete manner are vulnerable to virus. They would learn it too as nature would not tolerate their rash behaviour and make them live in the way it is required. So Lockdown in today's hour is not at all wanted.  To sustain and to survive our basic needs require us to work and earn. The Government can not run on all time charity. It has no finance sources and wholly depend on people like us. To enjoy democracy and human services, all of us to work hard and earn enough to sustain in all aspects. There is nothing like free lunch and those they feel it is, are totally unfit to live and survive. 

Let's stay safe and healthy..
-Arun Rise Sharma
#arunaksarun 

३००० वर्ष पहले जब हमारे पूर्वज शिकारियों और खानाबदोशों का जीवन व्यतीत करते थे तो उन्हें प्रत्येक दिन जंगलों में यह जानकारी होने के बावजूद कि जंगल एक अज्ञात खतरों से भरा क्षेत्र हैं, वन्य जीव जंतु उन्हें अपना भोजन बनाने के लिए मार सकते हैं, घायल कर सकते हैं, भोजन और अन्य आवश्यकताओं जैसे शहद, ईंधन, पोषण आहार को पूरा करने के लिए जाना पड़ता था क्योंकि उनके पास कोई और पर्याय नहीं था। प्रत्येक व्यक्ति को जीवित रहने के लिए भोजन की व्यवस्था करनी पड़ती थी और यही आधारभूत प्रश्न सबसे सामने था।
वह सब विशेष तौर पर सावधान और किसी भी जान जोखिम वाली स्थिति, आपदा और अपने आप को बचाने के लिए हमेशा तैयार रहते थे । वर्तमान समय में हमारे सामने भी ऐसी परिस्थिति है और एक वायरस बाहर हमें लापरवाह पाते ही हमारा अंत करने के लिए हमारी प्रतीक्षा कर रहा है तो अब हमारे सामने यक्ष प्रश्न है कि क्या हम घर के अंदर रहें और अर्थव्यवस्था को बंद कर दें और वायरस के शांत होने की प्रतीक्षा करें अन्यथा हम अपने अनुभव से सीखते हुए अपने आप को सावधान और सतर्क, शारारिक क्षमताओं को पोषक तत्वों से शक्तिशाली बनाते हुए वायरस से युद्ध कर उसे परास्त करें।

लाकडाउन अथवा जनता कर्फ्यू वर्तमान समय में महामारी से संघर्ष करने का सही तरीका नहीं है। हां, यह २०२० में था जब इसे इसलिए लागू किया गया था क्योंकि हम इस प्रकार की परिस्थितियों के लिए तैयार नहीं थे। लाकडाउन का उद्देश्य उस समय हमें ऐसी विषम परिस्थितियों का सामना करने के लिए तैयार करना, अनुशासित करना और परिवर्तित परिस्थितियों के अनुरूप नये जीवन पद्धति के अनुसार ढालना था। मास्क पहनना, सामाजिक दूरी रखना, जन समूहों से बचना, पोषित आहार, घर पर ज्यादा समय रुकना, परिवार और निकटतम परिजनों के साथ समय व्यतीत करना, योग करना, शारारिक क्षमताओं को बढ़ाने के लिए नियमित अभ्यास, ध्यान करना ठीक प्रकार से अपने को सुरक्षित और स्वस्थ रखना यह सब आवश्यक हो गये थे।

जिन्होंने यह सीख लिया है और इसका नियम अपने जीवन में उतार लिया और लापरवाही छोड़कर सही ढंग से सावधानी और सुरक्षा को अपना लिया है वह समय के साथ आगे बढ़ना सीख गये और ऐसे जिन्होंने यह सीख नहीं ली है और अभी भी पुरातनी जीवन पद्धति जिसमें जोखिम भरा है, जी रहे हैं, वह और उनके परिजन वायरस के खतरों से घिरे हुए हैं। यदि समय रहते वह समझ लेंगे तो अच्छा अन्यथा प्रकृति उन्हें उनके खिलंदड़े स्वभाव के लिए सहन नहीं करने वाली है और उन्हें अपने सख्त तरीके से रास्ते पर ले आयेगी या उन्हें छोड़ कर आगे बढ़ जायेगी।
 

अतः लाकडाउन आज के समय में अनावश्यक हैं। अपनी आधारभूत आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए, जीवित रहने के लिए और जीवनचर्या को चलाने के लिए जीविका कमानी पड़ेगी। सरकार हर समय चेरिटी पर नहीं चल पायेगी। इसका अपना कोई भी आय स्त्रोत नहीं है और यह पूरी तरह से हम पर ही निर्भर करती है। लोकतंत्र और मानवीय जीवन सन्तुलन बनाए रखने के लिए हम सब परिश्रम से आय अर्जित करें और स्व निर्भर बनें। कोई भी, कहीं भी किसी को भी हमेशा बिना मतलब के पानी भी नहीं पिलायेगा, मुफ्तखोरी की कोई गुंजाइश नहीं होती है और जिसे यह बात समझ नहीं आयेगी वह समय के साथ धूल का फूल बन जायेगा।


इसलिए कृप्या अपना ध्यान रखें, स्वस्थ रहें, प्रसन्न रहें, भगवान शिव का आशीर्वाद हम सब पर हमेशा बना रहे।
-अरुण अभ्युदय शर्मा
#अरुणअभ्युदयशर्मा
 




No comments: