कर हर मैदान फतेह-
हम और कोरोनावायरस
कोरोना वायरस आपके घर का दरवाजा खटखटा रहा है, आपके कमजोर और टूटने का इंतजार कर रहा है। आप थोड़ा सा भी कमजोर पड़े तो आप को ढाह देगा तो पॉजिटिव रहे, Things are improvimg. Treatment अच्छे चल रहे हैं, अच्छे रिस्पॉन्स आ रहे है, हर रोज लोग अगर बीमार हो रहे है तो ठीक भी हो रहे हैं, पिछले १०० साल में ऐसी कोई बीमारी महामारी बनकर इतने बड़े स्तर पर नहीं आई थी पर अब आ गई तो लड़ेंगे और जीतेंगे, doctors और सरकार बहुत अच्छा काम कर रही हैं। दिन प्रतिदिन improvement आ रही है, अपने को बचाएं जैसे अभी तक बचा रहे हैं, आज ही मैंने ८/१० लोगों से बात करी जो अपने को अस्वस्थ एहसास कर रहे थे मैंने उन्हें यही कहा कि जो सिचुएशन एक साल पहले थी अब वैसी नहीं है इसी कारण पहले से ज्यादा dreaded वायरस को हम पहले के अच्छे से डील कर रहे हैं। अगर लाकडाउन को अच्छा मानकर घर बैठने का प्लान बना रहे हैं तो यह समझ लीजिए कि आप ने पिछले साल के लाकडाउन में अनुशासित होना नहीं सीखा था और अब यही सामने आ गया इस तरह की लापरवाही से यह १० साल में भी कुछ नहीं बदलने वाला अतः lifestyle बदलिए, ख़ान पान ठीक कीजिए। अपने आपको नेगेटिव मीडिया और कु-प्रचार न्यूज से बचाए, आलतू फालतू चैनल और ऐसे शोशेबाज जो डर का माहौल कहकर आपको डरा रहे है वह आपके मित्र नहीं हैं, सोशल मीडिया पर भिनभिनाने वाले मच्छर और खटमल है, उन्हें खून चूसने की आदत है और वो यही कर रहे हैं, उनसे, उनकी पोस्ट से बचे, वह आपकी पॉजिटिव एनर्जी लेकर आपको भय और चिंता में डूबा कर आपको शेर के सामने बंधी बकरी बनाना चाहते है। अपना खाना पीना ठीक रखे, मास्क इस्तेमाल करें, सफाई का ध्यान रखें, herbs और vitamins लेते रहें। आप अपने परिवार, अपने मित्रों के लिए अमूल्य है और याद रखें कि उन डराने वाले लाशों के सौदागरों को इस बात से घंटा फर्क नहीं पड़ता है आप जी रहे है या मर गए, अपने लिए, अपने परिवार के लिए, अपने मित्रों के लिए, अपने शुभचिंतकों के लिए अपने को मजबूत रखें। विश्वास करें कि यह जीवन नही है, ये केवल एक फेस हैं, जल्द ही ये भी चला जायेगा। यदि आप सभी इस बात से सहमत हैं कि हम कोरोनावायरस के सामने हार नहीं मानेंगे तो ऐसा ही कुछ पोस्ट करें और अपने साथियों को अभिप्रेरित करें।
स्वस्थ रहे, प्रसन्न रहें, सुरक्षित रहें,
ॐ नमः शिवाय
-Arun Rise Sharma
#arunaksarun
No comments:
Post a Comment